लखनऊ : देश में अनेक ऐसी धरोहरें हैं, जो हमें गर्व का अनुभव कराती हैं. जिनकी निर्माण शैली लोगों में कौतूहल भर देती है. लोग आश्चर्य में डूब जाते हैं कि आज से सदियों पहले आधुनिक उपकरणों के अभाव के बावजूद बेजोड़ निर्माण भला हो कैसे पाते थे. ऐसी ही एक धरोहर राजधानी लखनऊ में है, जिसे लोग बड़ा इमामबाड़ा, आसिफी इमामबाड़ा या भूलभुलैया के नाम से जानते हैं. इस इमारत की 'दीवारों के भी कान' हैं. इमारत में तमाम ऐसी खूबियां, जिन पर आप एकबारगी विश्वास नहीं कर पाएंगे. आइए हम आपको बताते हैं इस अजूबा इमारत के निर्माण के पीछे की दास्तान और इसकी खूबियों के विषय में.
अवध के नवाब आसफुद्दौला के विषय में एक कहावत है, 'जाको न दे मौला, ताको दे आसफुद्दौला'. नवाब आसफुद्दौला अपने कला प्रेम के अलावा लोगों की मदद करने के लिए मशहूर थे. सन 1784 में जब भीषण अकाल पड़ा तो आसफुद्दौला ने लोगों को रोजगार देने के लिए बड़े इमामबाड़े का निर्माण कराया. इस नायाब इमारत के निर्माण में हजारों मज़दूर रोज़ काम करते थे. कुलीन वर्ग के लोग जिन्हें दिन में काम करने में शर्म महसूस होती थी, उन्हें रात में काम दिया जाता था, ताकि उनकी लाज भी बची रहे और वह पैसे कमाकर अपना और अपने परिवारों का भरण-पोषण भी करते रहें. नवाब आसफुद्दौला की नेक नीयती देखिए, रात में हुआ निर्माण अक्सर मानक के मुताबिक नहीं हो पाता था, बावजूद इसके रात में काम बंद नहीं किया गया. इसलिए उसे दिन में तोड़कर दोबारा बनाया जाता था. इस इमारत के निर्माण में छह साल का समय लगा.
बिना लड़की लोहे के बनी ये नायाब इमारत
नवाब आसफुद्दौला ने जब इस इमामबाड़े के निर्माण का इरादा किया तो उन्होंने उस समय के इंजीनियरों से इमारत के लिए डिजाइन मांगे. जो नक्शे नवाब के सामने पेश किए गए इनमें सबसे महंगा और नायाब नक्शा था किफायती उल्ला शाहजहानाबादी का. आसफुद्दौला ने किफायतउल्ला शाहजहानाबादी का नक्शा पसंद किया और उन्हें ही इमारत के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी. यह इमारत इंडो सरसेनिक शैली में बनाई गई है. इसमें ईरानी निर्माण शैली का अनूठा उदाहरण भी देखने को मिलता है. सबसे खास बात यह है कि इस इमारत में कहीं भी धातु और लकड़ी का इस्तेमाल नहीं है. इसीलिए इसे नवाबी काल में बनाई गई इमारतों में सबसे नायाब माना जाता है. इस इमामबाड़े में राजपूत और मुगल स्थापत्य का बेजोड़ संगम भी दिखाई देता है.
यहां बनी 'भूलभुलैया' दुनिया में और कहीं नहीं
इस इमामबाड़े में दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा हॉल है, जिसमें किसी प्रकार के लोहे, लकड़ी और खम्भों का उपयोग नहीं किया गया है. इसी हॉल में आसफुद्दौली की मजार है. 163 फीट लंबे, 53 फीट चौड़े और 50 फीट ऊंचे इस हॉल की छत कमानदार डाटों से बनाई गई है. इसी के सहारे छत के पूरे भार को रोका गया है. इसी हॉल के ऊपर बनी है दुनिया की सबसे नायाब इमारत 'भूलभुलैया'. इस भूलभुलैया में 489 दरवाजे और 1000 गलियारे हैं, जो एक जैसे बने हुए हैं. इन दरवाजों की अनोखी डिजाइन देखते ही बनती है. यह दरवाजे ही पूरी छत के वजन को सहेजे हैं, साथ ही हवा और रोशनी भी देते हैं. भूलभुलैया की छत पर झरोखों और नालदार कमल के फूलों की एक लंबी श्रृंखला बेहद खूबसूरत दिखाई देती है. नवाब आसफुद्दौला चाहते थे कि यह इमारत दुनिया की अन्य इमारतों से अलग हो, इसीलिए इसके ऊपरी हिस्से में भूलभुलैया का निर्माण किया गया, जो दुनिया में अपनी तरह का अकेला निर्माण है.बिना गाइड के यहां जाना ठीक नहीं क्योंकि यहां रास्ता भूलने का डर रहता है.