उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भरभराकर गिर पड़ा ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े की बुर्जी, पर्यटकों के लिए बंद रहेगा भुलभुलैया - पर्यटकों के लिए बंद रहेगा भुलभुलैया

लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश से एतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा पर्यटक स्थल को नुकसान पहुंचा है. जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है. फिलहाल मलबे की हटाने की तैयारी की जा रही है.

Etv Bharat
भरभराकर गिर पड़ा ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े की बुर्जी

By

Published : Aug 16, 2022, 8:29 AM IST

लखनऊः पुराने राजधानी में स्थित बड़ा इमामबाड़ा शहर का मुख्य पर्यटक स्थल है. जो लोगों के लिए एक धार्मिक अहमियत भी रखता है. यहां घूमने के लिए अक्सर बड़े पैमाने पर लोग पहुंचते हैं. सोमवार को लखनऊ में तेज बारिश हुई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. लखनऊ के 200 साल से ज्यादा पुरानी मशहूर इमामबाड़े की भुलभुलैया का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. हालांकि. इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. लेकिन हादसे की वजह इसकी देख-रेख में की गई अनदेखी को बताया जा रहा है.

दो घंटे के लिए बंद रहेगा भूलभुलैआःहुसैनाबाद ट्रस्ट के दारोगा और बड़े इमामबाड़े के इंचार्ज हबीब उल हसन ने बताया कि भारी बारिश के चलते इमामबाड़े को नुक्सान पहुंचा है और भुलभुलैया की मेन एंट्री के ऊपर का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है और ASI को सूचित कर दिया गया है. ASI के अधिकारियों की एक टीम सुबह बड़े इमामबाड़े पहुंचेगी और मलबे को हटाने के साथ इसकी मरम्मत का नक्शा तैयार करेगी. मंगलवार की सुबह दो घंटे इमामाबाड़े की भुलभुलैया को एहतियात के तौर पर बंद रखा जायेगा और यहां पर पर्यटकों की रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ के ईदगाह परिसर में लगाया गया आजादी मेला, युवा पीढ़ी को कर रहा जागरुक

गौरतलब है कि, इस ऐतिहासिक पर्यटक स्थल की देखरेख का जिम्मा हुसैनाबाद ट्रस्ट के पास है. वहीं, आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की यह संरक्षित इमारत है. हालांकि, इस हादसे से पहले से जिम्मेदारों पर इस पर्यटकस्थल की अनदेखी की शिकायतें भी खूब उठती रही हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों की नाराजगी की भी देखने को मिलती रही है. इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details