लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने राजधानी समेत प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) की काउंसलिंग के पहले चरण के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं. इंजीनियरिंग के करीब 22 हजार समेत कुल 33656 सीटें आवंटित की गई हैं. पहले चरण में सीट के मुकाबले आवंटन का प्रतिशत बेहद कम रहा है.
UPSEE: AKTU ने पहले चरण की काउंसलिंग का नतीजा किया जारी
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) की काउंसलिंग के पहले चरण का नतीजा जारी कर दिया है. पहले चरण में सीट के मुकाबले आवंटन का प्रतिशत बेहद कम रहा है.
वहीं इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा डिमांड माने जा रहे बी-फार्मा पाठ्यक्रम के लिए भी अभ्यर्थी कम मिले हैं. इंजीनियरिंग की करीब 30.1 प्रतिशत सीट आवंटित की गई है. इसी तरह बी-फार्मा में 16.5 प्रतिशत, एमबीए में 10.8 प्रतिशत और एमसीए में 26.27 प्रतिशत सीटों का आवंटन हुआ है.
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 54878 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 48251 छात्रों ने फीस जमा की थी. वहीं काउंसलिंग में 46305 छात्रों ने अपनी पसंद का कॉलेज और विषय का विकल्प भरा था. इसमें मंगलवार को 33656 छात्रों को सीटें एलॉट कर दी गई हैं.
प्रशासन के मुताबिक सीटें आवंटित होने के बाद 21 नवंबर से छात्र कॉलेज में जाकर रिपोर्ट कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार पिछले साल की अपेक्षा इस साल पहले चरण में अधिक दाखिले हुए हैं.