लखनऊ:चीन से आया कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैलता नजर आ रहा है. इसको देखते हुए लखनऊ का जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि एक केस पॉजिटिव पाया गया है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
हॉस्पिटलों में बनाया जा रहा है आइसोलेशन वार्ड
मुकेश मेश्राम ने बताया कि सभी जगह सुरक्षा के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ में विशेष तौर पर सभी हॉस्पिटलों में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है, जहां सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस के चलते सतर्कता बरतें और साफ-सफआई का ध्यान रखें. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी वस्तु का प्रयोग करने से पहले अपने हाथों को साफ कर लें और उसके बाद भी अपने हाथों को साफ करें. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत और नगर निगम सभी को इसके बारे में निर्देश दे दिए गए हैं.