लखनऊ :नगराम और ठाकुरगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक महिला और एक युवती की मौत हो गई. नगराम थाना क्षेत्र में मां को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे बेटे की बाइक में फार्च्यूनर कार चालक ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार और पीछे बैठी महिला दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में युवती को रौंदते हुए निकल गया. जिसजे महिला की मौत हो गई.
नगराम के गढ़ीनगर के रहने वाले रमेश चन्द्र ने बताया कि पत्नी विजय लक्ष्मी (43) का इलाज चल रहा था. बीते मंगलवार को बेटा आदित्य अपनी मां विजय लक्ष्मी को इलाज के लिए नगराम स्थित निलथमा जा रहे था. हस्बानगर पुल पर पहुंचने पर इस्माइलनगर से अचली खेड़ा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मां-बेटे कई मीटर दूर जा गिरे. जिससे विजय लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि महिला के पति रमेश चंद्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए फार्च्यूनर कार की तलाश की जा रही है.