लखनऊः गणेश जी की आरती के समय कई लोग गलतियां कर देते हैं. गणेश जी की आरती में बत्तियों का प्रकार, उनकी संख्या, वाद्य यंत्र और आरती घूमाने की दिशा जैसी जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
आरती करते समय इन बातों का ध्यान रखें -
1- मान्यता है कि आरती शुरू करने से पहले 3 बार शंख बजाएं. शंख बजाते समय मुंह उपर की तरफ रखें.
2- आरती करते हुए घंटी एक लय में बजाएं और आरती गाते हुए सूर और लय का ध्यान रखें. इसके साथ ही झांझ, मझीरा, तबला, हारमोनियम आदी वाद्य यंत्र बजाएं.
3- आरती गाते समय शुद्ध उच्चरण करें.
4- आरती के लिए शुद्ध कपास यानी रूई से बनी घी की बत्ती होनी चाहिए.
5- कपूर आरती भी की जाती है. बत्तियों की संख्या एक, पांच, नौ, ग्यारह या इक्किस हो सकती है.
आरती-
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,