उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कुछ हिस्सों में होगी हल्की बारिश, बिजली गिरने की संभावना

यूपी में पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश रिकाॅर्ड की गई, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति रही.

By

Published : Aug 10, 2023, 11:20 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पिछले 24 घंटों में मौसम सूखा रहा, वहीं पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.3 मिली मीटर के सापेक्ष 3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 45% कम है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.9 के सापेक्ष 0.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जोकि 98% कम है. पूरे उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो अनुमान बारिश 7 मिली मीटर के सापेक्ष 2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 71% कम है.

बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सबसे अधिक 38 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा श्रावस्ती में 17, संत कबीर नगर में 21, गोरखपुर में 25, बस्ती में 16, बलरामपुर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति रही.





प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर बहुत ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दिनभर बादलों की आवाजाही रहने से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यूपी के कुछ हिस्सों में होगी हल्की बारिश



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बादलों की आवाजाही रहेगी. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर का मौसम


प्रयागराज :जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिजली गिरने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी तथा कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.'
यह भी पढ़ें : अयोध्या में 13 किमी लंबे रामपथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित करेगी योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details