लखनऊः चौहान स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 44 रन ही बना सकी. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शीर्ष तीन बल्लेबाज बिना रन बनाये पवैलियन लौट गये. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका, विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 8 रन बनाये. जिसके जवाब में लाइफ केयर ने उनको 10 विकेट से हरा दिया.
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
लाइफ केयर क्लब से तुषार वर्मा ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ 7 रन और हिमांशु यादव ने 7 ओवर में 3 मेडन के साथ 18 रन देकर 3-3 विकेट चटकाये. मनीष सिंह ने 2.1 ओवर में एक मेडन के साथ 7 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाब में लाइफ केयर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 47 रन बनाकर मैच जीत लिया.
शिवम यादव ने 13 गेंदों पर 2 चौके से नाबाद 9 रन, मनीष सिंह ने 14 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से नाबाद 38 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द मैच तुषार वर्मा चुने गये.