लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना में एक रिटायर्ड जज राघवेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
रिटायर्ड जज की लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी, मुकदमा दर्ज - विभूतिखंड थाना
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक रिटायर्ड जज की लाइसेंसी बंदूक चोरी हो गई. उन्होंने विभूतिखंड थाना में इसका मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
विभूतिखंड थाना लखनऊ.
विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि विनम्रखंड इलाके में डिस्ट्रिक जज राघवेंद्र प्रसाद पांडे अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी फैजाबाद में मुंसिफ जज है. 27 नवंबर को वह अपनी बेटी के पास फैजाबाद गए हुए थे. बुधवार की रात वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा घर में रखी हुई उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गई है. जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.