लखनऊः योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वतंत्रता दिवस तक सारी छुट्टियां रद्द कर दी है. प्रदेश सरकार के विशेष सचिव धनंजय शुक्ल की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और बकरीद को दृष्टिगत रखते हुए सभी पूर्व स्वीकृत अवकाश को निरस्त किया जा रहा है.
लखनऊः 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वतंत्रता दिवस तक सारी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. स्वतंत्रता दिवस और बकरीद के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
जारी किए गए आदेश की प्रति प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को भेजी गई है. पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी जो अवकाश पर हैं या शासकीय भ्रमण पर गए हैं वह सभी प्रत्येक दशा में सोमवार के पूर्वाह्न से मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ेंः- बकरीद में न काटें प्रतिबंधित जानवर : इस्लामिक सेंटर
इससे पहले मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे की ओर से एक पत्र जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि 15 अगस्त के मद्देनजर सभी अधिकारी आवश्यक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत ना करें. बहुत जरूरी हो तो संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी से अवकाश की पुष्टि कराई जाए.