लखनऊः चंदन अस्पताल को दी जाने वाली जमीन का मामला खुलने और विवाद के बाद एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) अब नीलामी की प्रक्रिया करने जा रहा है. एक नए सृजित भूखंड को स्वास्थ्य सेवा लैंडयूज (Swasthya Seva Landuse) के रूप में बदल दिया है. चंदन अस्पताल के ठीक पीछे विजयंत खंड-3 में 1500.20 वर्ग मीटर भूखंड को नीलाम किया जाएगा. इसके अलावा एक और भूखंड जो कि कॉमर्शियल है इसे भी नीलाम किया जाएगा. इसका क्षेत्रफल 2196.81 वर्ग मीटर है.
एलडीए ने बदल दिया लैंड यूज
जानकारी के अनुसार, हेल्थ सर्विस भूखंड चंदन अस्पताल से जुड़ा हुआ है ताकि किसी और के इस्तेमाल के लिए जमीन न ली जा सके. यही नहीं आसानी से बहुत कम बोली पर इस जमीन को दिया जा सके. पहली बार एलडीए की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि दो भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया से बेचने का फैसला किया गया है.