काकोरी में अवैध प्लाटिंग पर एलडीए ने चलाया बुलडोजर, दो अपार्टमेंट सील - एलडीए ने चलाया बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को काकोरी क्षेत्र में टीम ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की.
लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी के मौंदा क्षेत्र में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है, वहीं, प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने गुडंबा और खुर्रमनगर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये जा रहे दो अवैध अपार्टमेंट्स को सील किया.
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'काकोरी के मौंदा में लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराई गई. इस दौरान विपक्षी द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउंड्रीवाॅल, गेट आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.'
दो निर्माणाधीन अवैध अपार्टमेंट को किया गया सील :प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि 'खुर्रमनगर के अबरार नगर में लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल समेत पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था, वहीं, गुडंबा में कैपिटल टावर के बगल में स्थित किरन इन्क्लेव में लगभग तीन हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल समेत पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. शुक्रवार को इसके अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा और संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों बिल्डिगों को सील कर दिया गया.
वहीं एलडीए के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों दिए गए हैं, जिसके चलते प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने पारा में मोहान रोड पर लगभग 10 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'पारा थानाक्षेत्र में मोहान रोड पर ग्राम-ग्वालपुर में लगभग 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करते हुए मुस्कान सिटी नाम से काॅलोनी विकसित की जा रही थी, जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था. उक्त प्रकरण में सुनवाई का अवसर दिये जाने के बाद भी विपक्षी द्वारा निर्माण व विकास कार्य के सम्बंध में कोई स्वीकृत तलपट मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया. इस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे.
इसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय, भानु प्रताप वर्मा व प्रमोद पांडेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी. इस दौरान स्थल पर बनी सड़कें, नाली, बाउंड्रीवाॅल व साइट आफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.