उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गोमती के किनारे बनेगा लक्ष्मण संग्रहालय, जानिए क्या कुछ होगा खास - भगवान लक्ष्मण 150 फुट प्रतिमा

लखनऊ में म्यूजियम झूलेलाल वाटिका के पास गोमती के किनारे लक्ष्मण संग्रहालय बनाया जाएगा. यहां एक म्यूजियम भी तैयार किया जाएगा. यह शहर का चौथा बड़ा संग्रहालय होगा.

etv bharat
लखनऊ नगर निगम- भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा

By

Published : Jun 1, 2022, 2:05 PM IST

लखनऊ :यूपी के राजधानी में भगवान लक्ष्मण की 150 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ ही अब गोमती नदी के किनारे म्यूजियम भी बनाया जाएगा. नगर निगम ने इसकी डिजाइन तैयार करवा ली है. तीन मंजिल का यह म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके निर्माण में करीब 47.11 करोड़ रुपए का खर्च होंगे. यह म्यूजियम झूलेलाल वाटिका के पास गोमती नदी के किनारे बनाया जाएगा. जानकारों की मानें तो यहीं पर भगवान लक्ष्मण की 150 फीट ऊंची प्रतिमा भी लगाई जाएगी.

बता दें कि यह शहर का चौथा बड़ा संग्रहालय होगा. इससे पहले ऐशबाग में भीमराव अंबेडकर संग्रहालय, पुरानी लखनऊ के हुसैनाबाद में संग्रहालय और जयप्रकाश नारायण का संग्रहालय जेपी सेंटर में बन चुका है.

इस संग्रहालय में खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा. परिसर में तालाब बनाने की भी योजना है. इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, रोड पाथवे और कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यह भगवान लक्ष्मण से जुड़ी तमाम स्मृतियों के साथ ही भगवान राम, सीता के साथ अन्य देवी देवताओं से जुड़ी स्मृतियां भी रखी जाएंगी. इसका निर्माण करीब 15 एकड़ में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम बनेगा UP का पहला पेपरलेस निगम, जानिए क्या है तैयारियां

नगर निगम की तरफ से इस संग्रहालय के निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा. जानकारों की मानें तो नगर निगम के अधिकारी जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details