लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)ने सत्र 2021-22 (Session 2021-22)की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत निम्न पाठ्यक्रमों की च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि को एक दिन बढ़ा दिया है. पहले च्वाइस फिलिंग (Choice Filling)की अंतिम तिथि 25 सितंबर निर्धारित थी, जिसे विश्वविद्यालय ने बढ़ाकर 26 सितंबर कर दिया. यानी च्वाइस फिलिंग की आज अंतिम तिथि है.
नए सत्र से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रभावी बना रहा है, जिसमें स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्षीय होंगे. साथ ही विद्यार्थियों को मल्टीपल एग्जिट अवसर भी मिलेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन काउंसिलिंग व च्वाइस फिलिंग 26 सितंबर को सुबह 10 बजे के बाद शुरू होगी. पहले दिन प्रोविजनल मेरिट लिस्ट के सभी छात्र शामिल होंगे, जो च्वाइस भर सकेंगे.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव (Lucknow University spokesperson Durgesh Srivastava)ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 की स्नातक के पाठ्यक्रम बिवोक, बीजेएमसी ,बीएससी (एग्रीकल्चर), बी.एल. ईडी, एलएलबी (इंटीग्रेटेड 5 ईयर),बीसीए, बीबीए, बीएफए/ बीवीए, बीकॉम (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) फोर ईयर, बीकॉम (ऑनर्स) की च्वाइस फिलिंग की तिथि 25 सितंबर से बढ़ाकर 26 सितंबर की है.