उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई - बेसिक शिक्षा अधिकारी

यूपी में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (Seniority list of teachers) अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी गई. शिक्षकों का आरोप है कि जब तक वरिष्ठता सूची फाइनल नहीं होगी, शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होगा.

शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

By

Published : May 4, 2023, 8:37 AM IST

लखनऊः प्रदेश के शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (Seniority list of teachers) को लेकर विवाद लगातार सामने आ रहा है. शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने की 9वीं तिथि भी फेल हो गई. शिक्षकों की वरिष्ठता सूची 3 मई को पोर्टल अपलोड करनी थी. पर सूची को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए विशेष विभाग ने 8 मई की नई तिथि जारी की है. सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी 8 मई तक अपने जिलों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करेंगे. आदेश में कहा गया है कि जिले स्तर पर तैयार विवरण को एक प्रारूप पर भरकर 8 मई तक विभागीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए.

शिक्षकों का आरोप है कि जब तक वरिष्ठता सूची फाइनल नहीं होगी, शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होगा. इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि परिषद के 75 में से 44 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कई बार कड़े निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी इस पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है. इन सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश देना पड़ता है कि वह शिक्षकों द्वारा अपलोड की गई अनंतिम वरिष्ठता सूची के लिए की गई ऑनलाइन आपत्तियों का निस्तारण अनिवार्य रूप से कर दें.

इसके लिए विभाग की ओर से 3 मई की समय सीमा निर्धारित की गई थी. पर इसके बाद भी आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया. जिसके बाद विभाग में अब दोबारा से आपत्तियों निस्तारण की तिथि को आगे बढ़ाकर 8 मई कर दिया है. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थिति तब है जब शिक्षकों का सभी रिकॉर्ड विभाग के पास ऑनलाइन मौजूद है. इसके बावजूद जानबूझकर इस पूरी प्रक्रिया में देरी हो रही है. यह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का एक उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, गाजियाबाद, गोंडा, हापुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, सहित 44 जिलों में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को लेकर लगातार आपत्तियां आ रही है, जिनका निस्तारण नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Viral Video: वोटरों को लुभाने के लिए सपा प्रत्याशी ने बनवाई बिरयानी, मच गई लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details