लखनऊः प्रदेश के शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (Seniority list of teachers) को लेकर विवाद लगातार सामने आ रहा है. शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने की 9वीं तिथि भी फेल हो गई. शिक्षकों की वरिष्ठता सूची 3 मई को पोर्टल अपलोड करनी थी. पर सूची को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए विशेष विभाग ने 8 मई की नई तिथि जारी की है. सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी 8 मई तक अपने जिलों की वरिष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करेंगे. आदेश में कहा गया है कि जिले स्तर पर तैयार विवरण को एक प्रारूप पर भरकर 8 मई तक विभागीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए.
शिक्षकों का आरोप है कि जब तक वरिष्ठता सूची फाइनल नहीं होगी, शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होगा. इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि परिषद के 75 में से 44 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कई बार कड़े निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी इस पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है. इन सभी अधिकारियों को विशेष निर्देश देना पड़ता है कि वह शिक्षकों द्वारा अपलोड की गई अनंतिम वरिष्ठता सूची के लिए की गई ऑनलाइन आपत्तियों का निस्तारण अनिवार्य रूप से कर दें.