उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, डिप्टी सीएम ने कहा, जमकर करें मेहनत - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता

यूपी में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव के बाद दूसरे चरण का प्रचार जारी है. इसके साथ ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 5, 2023, 4:26 PM IST

लखनऊ : जिन जिलों में निकाय चुनाव बाकी है इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष में सेंधमारी जारी रखी है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में सपा, बसपा और लोकदल के नेताओं ने सत्ताधारी दल का दामन थाम लिया. इनमें से अधिकांश नेता उन्हीं जिलों से संबंधित हैं, जहां निकाय चुनाव होना है. निकाय चुनाव का पहला चरण गुरुवार को संपन्न हो गया है, जबकि अगले चरण का मतदान 11 मई को होगा. 13 मई को दोनों चरणों के मतदान का परिणाम आएगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता से लेते हुए लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही है, इसलिए प्रत्येक दिन कोई ना कोई बड़ा नेता भाजपा जरूर ज्वाइन कर रहा है.

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह ज्वाइनिंग कराई. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अलावा बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि 'जिन जिलों में अभी चुनाव होना बाकी है, पार्टी ज्वाइन करने वाले नेता वहां जमकर मेहनत करें. संगठन को बड़ा आकार दें और जीत में पूरा योगदान दें. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के सभी दसों नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होने जा रही है. आज पार्टी में ज्वाइन करने वालों में मेरठ से अंकित शर्मा, बहुजन समाज पार्टी, बसपा के मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर गोविन्द भाटी, अम्बेडकर नगर से अनूप बारी राष्ट्रीय सचिव सपा लोहिया वाहिनी, जयराम बारी, मुकेश राज भटनागर, अनुज यादव, कुसुम चाहर, आगरा, लोकदल, धीरज कुमार सिंह, चंद्रभान सिंह सपा जिला पंचायत सदस्य, पीपीएस अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए परशुराम के अलावा सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक लें

ABOUT THE AUTHOR

...view details