लखनऊ: देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज (Law Universities) में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (common law admission test) यानी की क्लैट (CLAT)-2021 का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा. एनएलयू कंसोर्सियम (NLU Consortium) की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है.
महत्वपूर्ण सूचनाएं
- CLAT की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी.
- CLAT की परीक्षा 120 मिनट की होगी.
- कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.
- CLAT-2021 शुक्रवार, 23 जुलाई, 2021 को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाएगा.
- एलएलएम (LLM) की परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. 120 मिनट में उत्तर देना होगा.
- परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए लंबी यात्रा से बचने के लिए, आवेदक को अंतिम तिथि के बाद भी परीक्षण केंद्र की वरीयता बदलने का मौका दिया जाएगा.
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्वयं का टीकाकरण करवाएं.
- परीक्षा केंद्रों और कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शीघ्र ही अधिसूचित की जाएगी.