लखनऊः ख्वाजा मोइन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल एवं विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने किया. समारोह में पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मौजूद रहे.
कार्तिकेय तिवारी को मिला कुलपति पदकःइस दीक्षांत समारोह में अरबी विभाग की बीए ऑनर्स अरबी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली नूर फातिमा (93.29 फीसदी) को ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक एवं कुलाधिपति पदक से नवाजा गया. दीक्षांत समारोह में 890 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई. साथ ही 47 छात्र एवं 63 छात्राओं को 110 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए. विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. भावना मिश्रा के अनुसार 110 पदकों में एक ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती पदक, एक कुलाधिपति पदक, एक कुलपति पदक दिए गये. इसके साथ ही स्नातक पाठ्यक्रमों में 27 स्वर्ण , 21 रजत, 19 कांस्य दिया गया. वहीं, परास्नातक पाठ्यक्रमों में 17 स्वर्ण, 13 रजत एवं 13 कांस्य पदक दिए गए. शिक्षाशास्त्र विभाग के बीएड में प्रथम स्थान पाने वाले कार्तिकेय तिवारी (87.85 फीसदी) को कुलपति पदक दिया गया.