लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने संजय गांधी पीजीआई के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को एम्स दिल्ली के बराबर वेतन भत्तों को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के आने के बाद किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी संजय गांधी पीजीआई के बराबर वेतन और भत्ते के आदेश जारी करने की मांग की है.
पीजीआई की हड़ताल दो हफ्ते तक टल जाने के बाद अब कर्मचारी परिषद केजीएमयू ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि 23 अगस्त 2016 के आदेश के अनुपालन में हम लोगों को सातवें वेतन के अनुसार भत्ता नहीं दिया गया.