लखनऊ: बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड (BJP JDU alliance breakup) की राह अलग हो गई है. दोनों दलों की ओर से जो कल तक सोच-समझकर बयान दिए जा रहे थे. आज उस पर कोई रोक नहीं है. नीतीश कुमार अब बिहार में आरजेडी (RJD JDU alliance in bihar) के साथ सरकार चलाएंगे और बीजेपी एक बार फिर से विपक्ष की भूमिका में होगी.
टिकटैक: केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर बुधवार को महागठबंधन से मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार के ऊपर हमलावर होते हुए भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishor statement) ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनाधार का अपमान किया है. आने वाले चुनाव में बिहार से जेडीयू पार्टी समाप्त हो जाएगी और वह अकेले ही रह जाएंगे. हालांकि अब दोनों अलग हैं, तो बीजेपी एक बार इस मुद्दे पर बिहार में आक्रामक नजर आएगी.
यह भी पढ़ें:स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी विधानपरिषद के नेता पद से दिया इस्तीफा, केशव मौर्य बने नेता सदन
बीजेपी जेडीयू गठबंधन टूटने (BJP JDU alliance breakup) के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री और दलितो के बड़े नेता कहे जाने वाले कौशल किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. नीतीश कुमार तुष्टीकरण की पराकाष्ठा थे. नीतीश कुमार ने लालूजी से बढ़कर तुष्टीकरण किया. अब तो एक करैला दूजे नीम चढ़ा वाली हालत हो गई है. मगर यह महागठबंधन भी ज्यादा दिन नहीं चेलगा और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले दम पर सरकार बनाएगी. बिहार में भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार के ऊपर केंद्रीय राज्य मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा है कि 2024 में जेडीयू का पत्ता साफ हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) में जुड़ने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री 13 अगस्त को काकोरी के शहीद स्मारक से तिरंगा यात्रा निकालेंगे. मंत्री कौशल किशोर स्वयं लखनऊ के काकोरी के बाजनगर स्तिथ शहीद स्मारक से तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra BJP) की शुरआत करेंगे. जिसमें हजारों की तादात में लोग शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से होते हुए विधानसभा के बगल में जीपीओ पर जाकर समाप्त होगी. केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए मुहिम में शामिल होने की अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप