उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरंगा फहरा कर व्यापारियों ने मनाया कारगिल दिवस, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में युवा व्यापार मंडल एवं बिटिया फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजिल अर्पित की. इस दौरान सभी ने मानव शृंखला बनाकर तिरंगा झंडा भी फहराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 10:06 PM IST

लखनऊ : कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने मानव शृंखला बनाकर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान व्यापारियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाए. कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने कहा कि सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों की वजह से ही हम देश के अंदर सुरक्षा के साथ रह सकते हैं. ऐसे में उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है.

व्यापारियों ने मनाया कारगिल दिवस, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि.

कारगिल युद्ध को याद करते हुए व्यापारियों ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने लोहा लिया था. जिसकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं. ऐसे में हमें उनके प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए. हम सभी इकट्ठा होकर उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों का देश हमेशा ऋणी रहेगा. शहीद दिवस के मौके पर व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वह एकजुट होकर देश हित के लिए कार्य करते रहेंगे. शहीद दिवस के मौके पर युवा व्यापार मंडल एवं बिटिया फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान सभी ने मानव शृंखला बनाकर तिरंगा झंडा फहराया.

आयोजन में प्रमुख रूप से मनीष गुप्ता, राकेस अग्रवाल, मनोज सिंह पुजारी, यसराज जयसवाल, रवि गुप्ता, सोनू जयसवाल, विनोद शर्मा, अनिमेष अग्रवाल,अन्नू अग्रवाल, सन्नी वर्मा, वीर कुमार जैन, पारस जैन, मो. वसीम, मो. परवेज, राजू वर्मा, आशु अग्रवाल, राकेश वर्मा पुन्नी, आनंद अग्रवाल, विजय जयसवाल, संदीप वर्मा, कुलदीप गुप्ता, दीपक, पंकज, प्रशांत इत्यादि व्यापारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, तकनीक की गहनता से की पड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details