लखनऊ : कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए राजधानी लखनऊ में व्यापारियों ने मानव शृंखला बनाकर तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान व्यापारियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाए. कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने कहा कि सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों की वजह से ही हम देश के अंदर सुरक्षा के साथ रह सकते हैं. ऐसे में उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है.
कारगिल युद्ध को याद करते हुए व्यापारियों ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे सैनिकों ने लोहा लिया था. जिसकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं. ऐसे में हमें उनके प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए. हम सभी इकट्ठा होकर उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों का देश हमेशा ऋणी रहेगा. शहीद दिवस के मौके पर व्यापारियों ने संकल्प लिया कि वह एकजुट होकर देश हित के लिए कार्य करते रहेंगे. शहीद दिवस के मौके पर युवा व्यापार मंडल एवं बिटिया फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान सभी ने मानव शृंखला बनाकर तिरंगा झंडा फहराया.