लखनऊ:हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों हत्यारे राजधानी के एक नामचीन होटल में रुके हुए थे. होटल खालसा के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर G-103 में भगवा रंग का कपड़ा और खून से सनी तौलिया समेत कई सामान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
बीती 18 तारीख दिन बुधवार की सुबह हिंदू नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले के तार गुजरात के सूरत से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. कैसरबाग थाना क्षेत्र इलाके के होटल खालसा में दो संदिग्ध लोगों के रूकने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और कमरे की तलाशी ली. कमरे में पुलिस को भगवा रंग का कुर्ता, बैग, लोअर समेत कई सामान मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमरे को सीज कर दिया है.