उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...इसी होटल में ठहरे थे कमलेश तिवारी के हत्यारे, पुलिस ने किया खुलासा - लखनऊ पुलिस

कमेलश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने एक और नया खुलासा कर दिया है. दरअसल कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों हत्यारे राजधानी के एक नामचीन होटल में रुके हुए थे.

लखनऊ के नामचीन होटल में रुके थे कमलेश तिवारी के हत्यारे.

By

Published : Oct 20, 2019, 5:55 PM IST

लखनऊ:हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या करने वाले दोनों हत्यारे राजधानी के एक नामचीन होटल में रुके हुए थे. होटल खालसा के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर G-103 में भगवा रंग का कपड़ा और खून से सनी तौलिया समेत कई सामान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

लखनऊ के नामचीन होटल में रुके थे कमलेश तिवारी के हत्यारे.

बीती 18 तारीख दिन बुधवार की सुबह हिंदू नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले के तार गुजरात के सूरत से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस लगातार नए खुलासे कर रही है. कैसरबाग थाना क्षेत्र इलाके के होटल खालसा में दो संदिग्ध लोगों के रूकने की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और कमरे की तलाशी ली. कमरे में पुलिस को भगवा रंग का कुर्ता, बैग, लोअर समेत कई सामान मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमरे को सीज कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: CM योगी से मिला पीड़ित परिवार, मांगें पूरी होने का मिला आश्वासन

दोनों ही संदिग्ध व्यक्तियों के नाम शेख अशफाक हुसैन और पठान मोईनुद्दीन अहमद हैं, जो सूरत सिटी गुजरात के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ही संदिग्ध 17 अक्टूबर की रात होटल में करीब 11 बजे ठहरने आए थे. अगले दिन 18 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर निकल गए. जहां फिर वापस 1 बजकर 21 मिनट पर वापस होटल पहुंचे और कुछ देर रूकने के बाद 1 बजकर 37 मिनट पर होटल से निकल गए. बताया जा रहा है कि इसी दौरान हत्यारों ने कपडे़ बदले थे और होटल से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details