लखनऊ: न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का वरिष्ठ जज नियुक्त किया गया है. इस सम्बंध में मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने आदेश जारी किया है. वरिष्ठ न्यायमूर्ति नियुक्त किए जाने के बाद न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी लखनऊ बेंच के प्रशासनिक कार्यों का दायित्व संभालेंगे.
न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी को लखनऊ बेंच का वरिष्ठ जज किया गया नियुक्त - इलाहाबाद हाईकोर्ट
न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का वरिष्ठ जज नियुक्त किया गया है. इस सम्बंध में मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने आदेश जारी किया है.
न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी.
59 वर्षीय न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी ने वर्ष 1986 में लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की थी. वे सिविल, सेवा सम्बंधी और शैक्षिक मामलों के जाने-माने अधिवक्ता रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के तौर पर भी प्रैक्टिस की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में उन्हें अपर जज के तौर पर 13 अप्रैल 2009 को नियुक्त किया गया और स्थायी जज के रूप में उन्होंने 24 दिसम्बर 2010 को शपथ ली. उनका कार्यकाल 2 जुलाई 2022 तक का है.