लखनऊ: आजम खान ने रामपुर में मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी पर महिला आयोग ने आजम खान को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इसके साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं, जयाप्रदा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कि आजम खान को हराकर बताएंगे कि जयाप्रदा क्या है.
आजम की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोलीं जयाप्रदा-
- जयाप्रदा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी मेरे लिए कोई नई बात नहीं है.
- उन्होंने कहा कि आजम खान की ये आदत है और वो अपनी इस आदत से मजबूर हैं.
- अगर आजम खान कोई टिप्पणी नहीं करते हैं तो ये नई बात होगी.
- जयाप्रदा ने कहा कि इस बार तो हद पार हो गई है. मेरी क्षमता अब खत्म हो गई है. अब मेरे लिए वो कोई भाई नहीं हैं.
- अब आजम खान को बताएंगे कि जयाप्रदा क्या है.