लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में 25 जमातियों को चिन्हित कर भर्ती किया गया जो दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमाती समारोह में शामिल हुए थे. इनमें से 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बचे हुए लोगों का सैंपल लिया जाना था लेकिन इन लोगों ने अपने सैंपल देने से साफ इनकार कर दिया.
बलरामपुर अस्पताल में जमातियों ने सैंपल देने से किया इनकार - जमात के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है
बलरामपुर अस्पताल में 25 जमातियों को चिन्हित कर भर्ती किया गया जो दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जमाती समारोह में शामिल हुए थे. इनमें से 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बचे हुए लोगों का सैंपल लिया जाना था लेकिन इन लोगों ने अपने सैंपल देने से साफ इनकार कर दिया.
बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने सैंपल लेने की कई कोशिशें की मगर जमाती अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके बाद बलरामपुर अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी.
दिल्ली के निजामुद्दीन में जमातियों के सम्मेलन में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही पूरे देश में इस सम्मेलन में शामिल हुए लोगों को चिन्हित कर सैंपल लिया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी बीते दिनों मरकज मस्जिद से जमातियों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिनमें से 12 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.