उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलविदा नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी, इन बातों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों की भीड़ जुटने पर सख्त रोक लगाई गई है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने 7 मई को होने वाली अलविदा जुमा की नमाज (Jumat-ul-Wida 2021) को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

अलविदा नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी
अलविदा नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी

By

Published : May 4, 2021, 3:48 PM IST

लखनऊ:मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. इस महीने के आखिरी जुमे को मुसलमान अलविदा की नमाज अदा करते हैं. देशभर में यह नमाज़ 7 मई को अदा की जाएगी, जिसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी की है. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगों से इसका पालन करने की अपील की है.

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

मंगलवार को बयान जारी करते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद फरंगी महली ने दस पॉइंट्स की एडवाइजरी का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस दिन हर मुसलमान देश की तरक्की और खुशहाली के लिए विशेष दुआ करें और मुल्क से भुखमरी के खात्मे की भी दुआ करें.

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

  • पांच लोग मस्जिद में अलविदा की नमाज़ अदा करें.
  • घर पर चार पुरुष होने पर अलिवदा की नमाज़ पढ़ें.
  • चार से कम होने पर घर पर ज़ोहर की नमाज़ अदा करें.
  • अलविदा के दिन भी कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदी करें.
  • नमाज में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें.
  • अलविदा के दिन भी अपने घर में रहे और किसी से मिलने ना जाए.
  • किसी से भी ना हाथ मिलाएं और ना ही गले मिले.
  • जुमे की नमाज से पहले खुतबा पढ़ना वाजिब है.
  • पहले ख़ुतबे में सुरह फातिहा और इखलास पढ़ें.
  • दूसरे ख़ुतबे में दुरुद शरीफ के साथ कोई दुआ अरबी में पढ़ना होगी.
  • नमाज बाद कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details