उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IRCTC लाया शानदार ऑफर, पर्यटकों को कराएगा लेह-लद्दाख की हवाई सैर - आईआरसीटीसी न्यूज

अगर आप कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिज्म लेह-लद्दाख के लिए 6 दिन व 7 रातों का टूर पैकेज लाया है. ये प्‍लान 32 हजार रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.

पर्यटकों को कराएगा लेह-लद्दाख की हवाई सैर
पर्यटकों को कराएगा लेह-लद्दाख की हवाई सैर

By

Published : Aug 12, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ: अगर आप अगस्त माह में कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) लेह-लद्दाख भ्रमण के लिए एक हवाई टूर पैकेज पेश कर रहा है. यह पैकेज 21 अगस्त से 28 अगस्त के बीच दिया जा रहा है. 6 दिन व 7 रातों के इस पैकेज की कीमत 32 हजार रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

आईआरसीटीसी ने अगस्त माह में राजधानी लखनऊ से लेह-लद्दाख भ्रमण के लिए एक हवाई टूर पैकेज तैयार किया है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि 6 दिन व 7 रातों की हवाई यात्रा का पैकेज लांच किया जा रहा है, जिसमें 3 सितारा होटलों में और कैंप में ठहरने की व्यवस्था व खाने-पीने का इंतजाम होगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 14 यात्रियों का पहला समूह अपनी रोमांचक यात्रा पूरी करके 12 अगस्त को वापस लौटा है. यात्रियों ने यह बताया कि लेह-लद्दाख यात्रा के दौरान मैगनेटिक हिल्स पर गुरुत्वाकर्षण के विपरीत प्रभाव को अनुभव किया जा सकता है. नुब्रा वैली, वैली ऑफ फ्लावर, टुटुक, सियाचिन, ग्लेशियर का गेटवे और लद्दाख में भारतीय सीमा की अंतिम पोस्ट है. पैंगोंग लेक जहां प्रसिद्ध फिल्म थ्री इडियट्स की शूटिंग की गई थी और चंगला की सैर के अपने अनुभव साझा किए.

इसे भी पढ़ें:-यूपी के 10 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 32 हजार रुपये प्रति व्यक्ति है. आईआरसीटीसी द्वारा लेह एवं लद्दाख टूर का संचालन 21 अगस्त से 28 अगस्त तक किया जा रहा है. बता दें कि आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस के सफलतापूर्वक संचालन के साथ-साथ हवाई यात्राओं का भी संचालन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details