लखनऊ. उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से चर्चित अजय पाल शर्मा दिल का दौरा पड़ने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, 2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईपीएस की एंजियोप्लास्टी की गई है. फिलहाल उनकी तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्टअटैक, डॉक्टरों ने की एंजियोप्लास्टी - IPS Ajay Pal Sharma
12:40 November 04
लखनऊ मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, अजय पाल शर्मा बीती रात मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. जांच में हार्ट ब्लॉकेज के पता चलने पर एंजियोप्लास्टी की गई है. राकेश कपूर ने बताया कि अब वो पहले से ठीक हैं. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. बता दें, अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अजय पाल शर्मा की पहली पोस्टिंग यूपी के सहारनपुर में हुई थी. जहां उन्होंने ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर अपराधियों के दिल में दहशत पैदा की थी. उसके बाद उन्होंने मथुरा, रामपुर और गाजियाबाद की भी कमान संभाली थी. आईपीएस अजय पाल शर्मा के नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं. फिलहाल अजय पाल शर्मा UP-112 मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद, खतौली सीट जल्द होगी रिक्त