लखनऊ:डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ साजिशकर्ताओं ने दुष्प्रचार करके इस प्रकार की हिंसा और आगजनी की घटना कराई. सरकार गंभीरता से जांच कर रही है और जिन लोगों ने साजिश की उन लोगों के चेहरे जल्द ही बेनकाब होंगे. सरकार इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
CAA किसी के भी खिलाफ नहीं
डिप्टी सीएम ने हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे हैं सरकार की तरफ से प्रयासों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अमन चैन शांति हो सरकार की प्राथमिकता है. सभी लोगों से यह अपील है कि उस कानून को देखिए और समझिए. यह किसी के खिलाफ नहीं है.
भावनाएं भड़का रहे हैं अराजकतत्व
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ अराजकतत्व हिंदू और मुस्लिम के बीच देश में लोगों की भावना को बदलना चाहते हैं. मतभेद पैदा करना चाहते हैं. मैं समझता हूं ऐसे लोगों को चिन्हित कर और बहिष्कार करना चाहिए.
आंदोलन का अधिकार सबको लेकिन शांति से
डीप्टी सीएम ने कहा कि आंदोलन का अधिकार सबको है. सभी को इस लोकतंत्र में रखने का भी अधिकार है, लेकिन किसी को हिंसा फैलाने और कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.