उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंसा के पीछे दुष्प्रचार करने वाले साजिशकर्ता जल्द होंगे बेनकाब: डॉ. दिनेश शर्मा - CAA

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनके इस मुद्दे पर हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की बात कही. देखें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा.

By

Published : Dec 22, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:14 PM IST

लखनऊ:डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ साजिशकर्ताओं ने दुष्प्रचार करके इस प्रकार की हिंसा और आगजनी की घटना कराई. सरकार गंभीरता से जांच कर रही है और जिन लोगों ने साजिश की उन लोगों के चेहरे जल्द ही बेनकाब होंगे. सरकार इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

ईटीवी भारत से डिप्टी सीएम की खास बातचीत.


CAA किसी के भी खिलाफ नहीं
डिप्टी सीएम ने हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे हैं सरकार की तरफ से प्रयासों को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अमन चैन शांति हो सरकार की प्राथमिकता है. सभी लोगों से यह अपील है कि उस कानून को देखिए और समझिए. यह किसी के खिलाफ नहीं है.

भावनाएं भड़का रहे हैं अराजकतत्व
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ अराजकतत्व हिंदू और मुस्लिम के बीच देश में लोगों की भावना को बदलना चाहते हैं. मतभेद पैदा करना चाहते हैं. मैं समझता हूं ऐसे लोगों को चिन्हित कर और बहिष्कार करना चाहिए.

आंदोलन का अधिकार सबको लेकिन शांति से
डीप्टी सीएम ने कहा कि आंदोलन का अधिकार सबको है. सभी को इस लोकतंत्र में रखने का भी अधिकार है, लेकिन किसी को हिंसा फैलाने और कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

उपद्रवियों की जब्त होगी सम्पत्ति
डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कहा गया है कि ऐसे उपद्रवियों की संपत्ति जब्त की जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोई व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो ऐसे लोग चिन्हित करके पकड़े जाएंगे और उनकी संपत्ति से वसूली होगी.

पुलिस के फेल्योर पर बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह हमारे ही प्यारे नागरिक है. यदि अधिक संख्या में एकजुट हुए हैं तो पुलिस एकदम से अपना बल प्रयोग नहीं कर सकती. बहुत बड़ी घटना हो जाती है. पुलिस ने यह प्रयास किया कि लोगों से बात की जाए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के लोगों को विपक्ष ने सोशल मीडिया पर भड़काया: दिनेश शर्मा

मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों से कर रहे हैं संवाद
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सभी धर्म गुरुओं से, समाज के बुद्धिजीवियों से, समाज के उन तबकों से जो प्रभावशाली है उनसे बात हो रही है. सरकार के स्तर पर, मंत्रियों के स्तर पर, संगठन के स्तर पर भी लोगों से संवाद किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details