मेरठ: जिले के मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में तैनात रहे एक होमगार्ड के रिटायरमेंट पर ऐसा आयोजन हुआ, जिसकी चर्चा पूरे शहर में है. इंस्पेक्टर ने होमगार्ड के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसको देख वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मानित कर विदाई दी. विदाई के वक्त कुछ पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं. जिले में हर कोई इन पुलिसकर्मियों के व्यवहार की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.
होमगार्ड रिछपाल 40 साल तक ईमानदारी के साथ विभाग को अपनी सेवाएं देते रहे. देखते ही देखते 40 साल कब बीत गए, पता ही नहीं चला. थाने से विदा होते वक्त रिछपाल की आंखें नम थीं. उनको भावुक होते देख सभी पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए. फिर एक-एक कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. किसी ने मिठाई खिलाकर होमगार्ड दादा को विदाई दी, तो किसी ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया.
वहीं कंकरखेड़ा थानेदार इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने भी पैर छूकर अपने होमगार्ड दादा से आशीर्वाद लिया और उनके सफल जीवन की कामना की. इंस्पेक्टर ने कहा कि दादा जहां भी जाएंगे, सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे.
आमतौर पर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें यदा कदा वायरल हो जाती हैं, जब कोई पुलिसकर्मी नेता का पैर छूते हुए नजर आता है, लेकिन ऐसी तस्वीरें बहुत कम सामने आती हैं, जब कोई पुलिसकर्मी अपने से कम रैंक वाले सहकर्मी का पैर छूकर उससे आशीर्वाद ले रहा हो. जिले में इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के इस व्यवहार की खूब प्रशंसा हो रही है.
इंस्पेक्टर ने होमगार्ड के पैर छूकर दी विदाई, आंखें हुईं नम
यूपी के मेरठ में होमगार्ड का यह फेयरवेल सालों तक याद रखा जाएगा. जिले के एक इंस्पेक्टर ने अपने से छोटी रैंक के होमगार्ड को फेयरवेल देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया और पैर छूकर उन्हें विदाई दी. इसको देखकर सबकी आंखें भर आईं.
मेरठ में होमगार्ड का फेयरवेल.