लखनऊ:आगरा में ताजमहल का दीदार करना हो या फिर झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का किला घूमना हो, इसके लिए अब लखनऊ से आराम से ट्रेन मिल जाएगी. कोरोना के बाद अब धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर उतरने लगी हैं. एक अक्टूबर से लखनऊ से झांसी और आगरा फोर्ट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. दोनों स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन संचालित होगी. वर्तमान में यह ट्रेनें परीक्षा स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित हो रही हैं.
लखनऊ: एक अक्टूबर से चलेगी लखनऊ से झांसी व आगरा फोर्ट के लिए स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रेलवे झांसी और आगरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण ये ट्रेनें एक अक्टूबर से चढ़ाई जाएंगे. फिलहाल अभी यह ट्रेनिंग परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जा रही हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक 01803 झांसी- लखनऊ स्पेशल ट्रेन झांसी से 6:15 बजे रवाना होकर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन से 01804 लखनऊ-झांसी स्पेशल ट्रेन 16:40 बजे रवाना होकर 22:35 बजे झांसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव मोठ, एटा, उरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, कानपुर व उन्नाव में दिया गया है. एसी चेयरकार, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच शामिल हैं.
आगरा फोर्ट लखनऊ स्पेशल ट्रेन 02180 आगरा फोर्ट से 5:45 बजे रवाना होकर 11:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ जंक्शन से लखनऊ-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन 02179 को 15:55 बजे रवाना किया जाएगा, जो 21:55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव यमुना ब्रिज, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, भरथना, फफूंद झिंझक, रूरा, पनकीधाम, कानपुर और उन्नाव में दिया गया है.