17 जून को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, जारी रहेंगी आपातकालीन सेवाएं - ima strike
2019-06-17 08:04:20
एम्स ने आईएमए की हड़ताल में शामिल होने से किया इंकार
नई दिल्ली / लखनऊ : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 जून को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. आईएमए के सदस्य मुख्यालय पर धरना भी देंगे. हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा बुलाई गई हड़ताल में शामिल होने से इंकार कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी में कई सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं. जहां कई डॉक्टर पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे है. वह अपने साथियों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है.