उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम - लखनऊ एयरपोर्ट

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची भारत और साउथ अफ्रीका की टीम का उनके फैंस ने जमकर स्वागत किया. दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में एकदिवसीय मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी.

By

Published : Mar 13, 2020, 5:51 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले एक दिवसीय मैच में भाग लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के फैंस और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और एजेंसियां तैनात रहीं.

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी.
लखनऊ भारत और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले एकदिवसीय मैच में भाग लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची हैं, दोनों टीमें लखनऊ एयरपोर्ट से बस द्वारा होटल हयात रवाना होंगी. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा अन्य कई एजेंसियां तैनात रही. इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर दोनों टीमों के समर्थक मौजूद रहे. आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 15 मार्च को एकदिवसीय मैच खेला जाना है, जिसको लेकर दोनों टीमें लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची हैं. भारत व साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को देखने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा रही. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर भारतीय टीम होटल हयात व साउथ अफ्रीका की टीम होटल ताज में ठहरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details