लखनऊ: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ब्रिटेन के बेस्ट डाउन कैंप सेलिसबरी प्लेन्स ट्रेनिंग क्षेत्र में चल रहा संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर-5' मंगलवार को संपन्न हो गया है. इस समारोह में यूके में भारत के उप उच्चायुक्त चरणजीत सिंह और भारत में यूके के डिफेंस अटैची के साथ ब्रिगेडियर वीएमबी कृष्णन, ब्रिगेडियर टॉम बेविक, 7 इन्फेंट्री के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर गेविन उपस्थित रहे.
मध्य कमान की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर' शहरी और अर्ध शहरी क्षेत्र में आयोजित किया गया था. जिसमें आतंकवादियों के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रदर्शन और अभ्यासों की एक श्रृंखला का पूर्वाभ्यास संयुक्त रूप से किया गया. अभ्यास का मुख्य आकर्षण सैनिकों की ओर से प्रदर्शित बोनहोमि और कैमरेडरी था, जिससे सभी स्तरों पर एकीकरण और एक-दूसरे की उपलब्धि को जानने का अवसर प्राप्त हुआ.
लखनऊ: भारत-यूके का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वारियर' सम्पन्न
यूपी की राजधानी लखनऊ में भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच चल रहा संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अजेय वारियर-5' मंगलवार को संपन्न हो गया है. यह अभ्यास दोनों राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने और भविष्य में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देगा.
यह भी पढ़ें:मेलानिया का स्कूल दौरा समाप्त, छात्रों ने उपहार में दिया मधुबनी पेटिंग
वहीं, दोनों राष्ट्रों के सैन्य प्रतियोगियों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संयुक्त प्रशिक्षण निसंदेह एक अभूतपूर्व सफलता थी और काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेश में काम करने के लिए आवश्यक मानक अपनाए गए थे. साथ ही यह सैन्य अभ्यास दोनों राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने और भविष्य में रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा और दोनों सेनाओं के बीच अनुभवों को साझा करते हुए उनकी क्षमता को बढ़ाएगा.