उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेठ और ननद ने भाई-बहन बनकर विधवा बहू का फिर से बसाया घर, पहले पति की कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी मौत - लखनऊ में विधवा बहू की शादी

लखनऊ में जेठ और ननद ने विधवा बहू का फिर से घर बसाने में अहम भूमिका अदा की. चलिए जानते हैं इस बारे में.

ोे्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 9:57 AM IST

लखनऊः शहर के रकाबगंज का आर्य समाज मंदिर सोमवार को अनोखी शादी का गवाह बना. जेठ और ननद ने विधवा बहू का फिर से घर बसवा दिया. जेठ और ननद ने भाई और बहन का फर्ज निभाकर हिंदू रीति रिवाज से यह शादी संपन्न कराई. इस अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली नीलम निगम उर्फ रुचि (36) की शादी लखनऊ के रकाबगंज के रहने वाले प्रेम प्रकाश से 1 मार्च 2012 को हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी हंसी-खुशी रह रहे थे. अचानक एक दिन पति प्रेम प्रकाश की कार्डिएक अरेस्ट से मौत हो गई. दोनों की हंसती खेलती जिंदगी तबाह हो गई.

कोई संतान न होने से नीलम निगम एकदम अकेली पड़ गई. उसकी वीरान जिंदगी को देखते हुए उसके ससुराल वालों ने उसका दोबारा विवाह करने का फैसला लिया. ससुराल वालों के इस फैसले को लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रहीं हैं. इस शादी में विधवा बहू का कन्यादान करने के लिए उसकी ननद और जेठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ननद और जेठ ने उसकी शादी में भाई और बहन का फर्ज निभाया है.

मायके वालों ने किया किनारा
1 दिसंबर 2022 को नीलम निगम के पति प्रेम प्रकाश की मौत हो गई. पति की मौत हो जाने के बाद से मायके वालों ने भी अपनी विधवा बेटी से किनारा कर लिया और उसको मायके आने के लिए भी मना कर दिया. हर पल तन्हाई में अपनी जिंदगी गुजार रही विधवा बहू के जीवन को संवारने के लिए उसके ससुराल वालों ने उसकी फिर से धूमधाम से शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद सबसे छोटी ननद मधु निगम ने अपनी विधवा भाभी के लिए लड़के की तलाश शुरू की. कुछ दिनों की कोशिशों के बाद घर के करीब ही नितिन गुप्ता (41) मिल गए. खुद का बिजनेस करने वाले नितिन के दाहिने पैर में पोलियो है.

आर्य समाज मंदिर में शादी के बाद हुआ रिसेप्शन
विधवा बहू की ससुराल वालों ने विधवा बहू के जीवन को फिर से खुशियों से भरने के लिए काफी प्रयत्न किया और आखिरकार उसकी शादी करने के बाद राजाजीपुरम में उसका धूमधाम से रिसेप्शन किया गया. बाद में उसको उसके दूसरे ससुराल विदा कर दिया गया. नीलम के दूसरे पति नितिन गुप्ता का कहना है कि उनकी जिंदगी भी दुख और तकलीफों से भरी हुई थी. वह बताते हैं कि डेढ़ साल की उम्र में उनकी मां की मौत हो गई. उसके बाद पिता अशोक गुप्ता ने दूसरी शादी कर ली. उसके बाद उनके साथ सौतेला व्यवहार होने लगा. कुंवारे नितिन की शादी हो जाने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पत्नी के साथ-साथ भाई-बहन भी मिल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details