लखनऊ :लखनऊ भाजपा मुख्यालय पर बुधवार देर शाम यूपी से राज्यसभा भेजे जाने वाले प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. बैठक में संभावित नामों पर चर्चा के बाद संभावित सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. इसके बाद दिल्ली से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राज्यसभा भेजे जाने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे.
9 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर हुई चर्चा
राज्यसभा की यूपी से रिक्त हो रही 10 सीटों पर चुनाव होने हैं. इन 10 सीटों में से 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत लगभग सुनिश्चित है. इन 9 सीटों पर पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई.
केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी संभावित सूची
बैठक में राज्यसभा भेजे जाने वाले दावेदारों को लेकर संभावित सूची बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाने पर सहमति बनी, और जल्द ही सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी. जिसके बाद पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.
इन नेताओं को भेजा जा सकता है राज्यसभा
सूत्रों के अनुसार यूपी से जिन प्रमुख लोगों को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है और जिन नामों पर लगभग सहमति बन रही है, उनमें मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को राज्यसभा भेजे जाने की जानकारी मिल रही है. इसके अलावा यूपी से जिन लोगों को राज्यसभा भेजे जाने के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने की चर्चा है, उनमें लक्ष्मीकांत बाजपेई, नरेश अग्रवाल सहित कई अन्य नाम शामिल हैं.
विधानसभा चुनाव को देखकर सियासी समीकरण दुरुस्त करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा में नेताओं को भेजे जाने को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातीय समीकरण के साथ-साथ सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशी चयन पर मुहर लगाएगी. यूपी से राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विनय कटियार सहित कई अन्य नेताओं के नाम चर्चा में हैं.