लखनऊ : जिले के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद में गुरुवार रात प्रधानी चुनाव में प्रयोग करने के लिए लाई गई हिमाचल प्रदेश की अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस व एसटीएफ की टीम ने बरामद कर एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. गुरूवार को की गयी इस कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया कि यह शराब लगभग 35 लाख रुपये की है. इसे जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को मिली राहत
45 लाख की शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि मलिहाबाद पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम तथा आबकारी निरीक्षक रमेश कुमार को पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न प्रांतों से अवैध अंग्रेजी और देसी शराब की खेप लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में होने की सूचना मिली. सूचना पर एक व्यक्ति को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम मऊ चैना थाना संडीला जनपद हरदोई है.
पंचायत चुनाव को लेकर एकत्र की जा रही थी शराब
कप्तान ने बताया कि मोटरसाइकिल में पीछे बंधी दो पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें हिमाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पंचायत चुनाव में अच्छी कमाई व होली के पर्व पर विक्रय करने के लिए यह शराब चोरी-छिपे हिमाचल प्रदेश से मंगवा कर अलग-अलग जगहों पर एकत्रित कर रखी गई है.
पूर्व प्रधान के घर से बरामद हुई भारी मात्रा में शराब
हिमाचल प्रदेश से लाई हुई शराब की 50 पेटियां प्रभाकर नाथ द्विवेदी निवासी दतली गोड़वा थाना मलिहाबाद के घर में छुपाकर रखी थी. पुलिस व एसटीएफ की टीम ने पहुंचकर प्रभाकर द्विवेदी के घर पर छापेमारी की. इसमें उसके घर से लगभग 45 पेटी शराब बरामद हुई. एक पेटी में 12 बोतलें मौजूद थीं. पुलिस ने आरोपी शिशुपाल से और कड़ाई से पूछताछ की. इस पर आरोपी ने बताया कि इससे भी भारी मात्रा में शराब ससपन गांव के रहने वाले प्रधान पति सत्येंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा के घर पर रखी हुई है. पुलिस ने सत्येंद्र अग्निहोत्री के घर पर छापेमारी में कमरे के अंदर से 48 पेटी शराब बरामद की. उसी दौरान खड़ी एक स्कॉर्पियो कार में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ा लिया. उसने अपना नाम धीरेंद्र कुमार निवासी भगवत खेड़ा थाना काकोरी बताया. स्कॉर्पियो कार में भी पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से भी 12 पेटी शराब बरामद हुई.
3260 बोतलें व 3722 अंग्रेजी पव्वा बरामद
पुलिस ने बरामद की हुई सभी पेटियों से 3260 बोतलें बरामद की. इसमें 750 एमएल अंग्रेजी तथा 3722 अंग्रेजी पव्वा 180 एमएल बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र अग्निहोत्री उर्फ बाबा, शिशुपाल सिंह, धीरेंद्र कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.