उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निशाने पर 150 अवैध निर्माण, एलडीए को शासन से मिली ध्वस्त करने की जिम्मेदारी

शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के लिए खास तौर पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस क्रम में एलडीए (lucknow devlopment athority) ने 150 अवैध निर्माणों की निशानदेही की है.

By

Published : Oct 19, 2022, 7:12 PM IST

a
a

लखनऊ : शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के लिए खास तौर पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस क्रम में एलडीए (lucknow devlopment athority) ने 150 अवैध निर्माणों की निशानदेही की है. इन्हीं निर्माणों पर सोमवार से शनिवार तक हर दिन अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाने की रणनीति तय की गई है. अभियान के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अतिरिक्त पीएसी बल भी मुहैया कराया गया है. फिलहाल अगले 2 महीने तक लगातार अभियान चलाने की योजना है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (lucknow devlopment athority) के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि शासन अवैध निर्माण (illegal construction) को लेकर काफी सख्त है. इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी अपनी भूमिका निभानी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इस संबंध में पूरा कार्यक्रम जारी किया चुका है। इसके तहत सोमवार से शनिवार तक रोजाना अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले सुल्तानपुर रोड, कानपुर रोड, हरदोई रोड, सीतापुर रोड औऱ अयोध्या रोड सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों में एक्शन होगा. इसके बाद शहर के अन्य हिस्सों में भी अभियान चलाकर अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे.



अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान दो महीने तक लगातार चलाने की तैयारी है. करीब 150 अवैध बिल्डिंग तथा टाउनशिप चिह्नित की गई हैं जिन्हें ध्वस्तकराया जाना है. बिना लेआउट पास कराए विकसित हो रहीं अवैध काॅलोनियों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके अलावा भू माफिया के कब्जे से जमीनें भी खाली कराई जाएंगी और निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग भी ध्वस्त की जाएंगी. अभियान के लिए शासन द्वारा एलडीए को एक कंपनी पीएसी व दो सब इंस्पेक्टर उपलब्ध कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की, बोले, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details