उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई राज्यों में अवैध हथियार सप्लाई करने वाला सरगना गिरफ्तार - जोधपुर पुलिस की कार्रवाई

अवैध हथियार की आपूर्ति करने का सरगना श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी हथियार सप्लाई करता था. आरोपी को पहले स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद जोधपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

राजस्थान.
राजस्थान.

By

Published : Jan 9, 2021, 11:10 PM IST

जोधपुर.अवैध हथियार की आपूर्ति करने का सरगना श्याम सिंह उर्फ टोनी उर्फ बिल्ला को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है. हालांकि इसके लिए जोधपुर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के बरवानी जिले के वरला थाने के उमरटी गांव निवासी श्याम सिंह, जो राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य जगहों के अपराधियों को हथियार सप्लाई करने का मास्टर माइंड है. उसके खिलाफ उसके मध्यप्रदेश में एक भी मामला दर्ज नहीं है.

जोधपुर के डांगियावास थाने और डिस्ट्रीक्ट स्पेशल टीम वहां, पहुंची तो पुलिस ने सहयोग करने से भी दूरी बना ली, लेकिन जोधपुर पुलिस ने लंबे इंतजार के बाद बिल्ला को पकड़ लिया और उससे हथियार बरामद हुए, तो स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और पहले अपने यहां श्याम सिंह की गिरफ्तारी दिखाई. इसके चलते जोधपुर पुलिस को उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाना पड़ा. श्यामसिंह मारवाड़ में अवैध हथियार सप्लाई करता था. जोधपुर के डांगियावास थाने में उसके खिलाफ 5, रातनाड़ा में 4, कड़वड़ और बनाड़ थाने में एक-एक और मंडोर थाने में दो मामले सहित कुल 13 मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज है.

इसके चलते उसके उपर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. जोधपुर कमिश्नरेट के उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह यादव की निर्देशन में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत बिल्ला को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है. यह टीम एक सप्ताह से मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रही. यहां तक की बिल्ला के गांव के बाहर 4 दिन तक घेराबंदी की तब कहीं जाकर अवैध हथियारों का सप्लायर शातिर अपराधी पकड़ में आई.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर सहित पूरे क्षेत्र में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से आ रहे है. श्यामसिंह को उसके गांव उमरटी से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके ठीकाने की तलाशी ली तो सामने आया कि श्यामसिंह गांव में कई जगह पर हथियार बनवाता था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details