उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU: प्रवेश परीक्षा में मिला जीरो तो भी पीजी के इन पाठ्यक्रमों में मिल जाएगा दाखिला - lucknow university

लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा में इस साल अगर जीरो (शून्य) भी मिलता है तब भी दाखिला पाने का मौका मिलेगा. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिनमें, सीटों के मुकाबले प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या कम है. इन हालातों में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा में शामिल Minimum Qualification पूरी करने वाले सभी अभ्यर्थियों का दाखिला शत प्रतिशत तय है.

छात्र.
छात्र.

By

Published : Sep 8, 2021, 7:49 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा में इस साल अगर जीरो (शून्य) भी मिलता है तब भी दाखिला पाने का मौका मिलेगा. दरअसल, कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिनमें, सीटों के मुकाबले प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या कम है. इन हालातों में इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों का दाखिला शत प्रतिशत है. विश्वविद्यालय में कहने को तो दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए, लेकिन कई ऐसे कोर्सेज भी हैं जिनमें अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल ही नहीं हो रहे. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं जिनमें, सीटों के मुकाबले प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या कम है.

ऐसे हैं हालात

लखनऊ विश्वविद्यालय के एमए/एमएससी योग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इस पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय के पास करीब 50 सीटें हैं. दाखिले के लिए 63 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 37 अभ्यर्थी शामिल हुए. अब कोर्स चलाने के लिए इन सभी को दाखिला देना विश्वविद्यालय की मजबूरी है. ऐसी ही कुछ तस्वीर MA डिफेंस स्टडीज में भी बनती हुई नजर आ रही है. इस पाठ्यक्रम की कुल सीटें 25 है. दाखिले के लिए करीब 34 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. मंगलवार को जब इसकी प्रवेश परीक्षा हुई तो 23 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 11 अनुपस्थित थे. अब सभी को मेरिट में जगह देना लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए मजबूरी है. MA दर्शनशास्त्र विश्वविद्यालय का रेगुलर कोर्स है. इसमें कुल 40 सीटें हैं. इस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में 32 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं 17 अनुपस्थित रहे.

आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा से बना रहे दूरी

लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों की संख्या करीब 4,500 है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दावा किया कि इस साल इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. 22 हजार से ज्यादा ने प्रवेश के लिए फॉर्म भरे, लेकिन यह आवेदक प्रवेश परीक्षा देने नहीं आ रहा है. यूजी के पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में जहां 30% तक अनुपस्थिति दर्ज की गई. वहीं, तस्वीर पीजी प्रवेश परीक्षा में भी देखने को मिल रही है.

आज की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम
लखनऊ विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा के अन्तर्गत दिनांक 8 सितंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर (Old Campus ) एवं नवीन परिसर में ( Second Campus) प्रवेश परीक्षा है. प्रातः कालीन पाली (11 बजे से 12.30 बजे ) में Botany/ Plant Science/ Microbiology एवं Economics विषय की परीक्षा विश्वविद्यालय के पुराने परिसर( Old Campus) में होगी. LLB की प्रवेश परीक्षा सायंकालीन पाली (3 बजे से 4:30 बजे तक ) में विश्वविद्यालय के पुराने (old campus) परिसर एवं नवीन परिसर (New Campus) दोनों में होगी. अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (Admit card) पर अंकित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले अवश्य पहुंचे. जिससे उन्हें परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो.

इसे भी पढें-UP 69000 Shikshak Bharti: OBC/SC आरक्षण विवाद ने लिया राजनीतिक रंग, अब आरक्षण में हुई छेड़छाड़ तो जानिए कैसे बदलेगा भर्ती का गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details