उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों के वेतन में लेटलतीफी की तो होगी कार्रवाई : CM Yogi

प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी. इनको प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में तैनाती दी गई है.

शिक्षकों के वेतन में लेटलतीफी की तो होगी कार्रवाई : CM Yogi
शिक्षकों के वेतन में लेटलतीफी की तो होगी कार्रवाई : CM Yogi

By

Published : May 29, 2021, 10:34 PM IST

लखनऊ : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्‍त शिक्षकों का वेतन भुगतान समय से किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नवनियुक्‍त शिक्षकों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन कार्य जल्‍दी पूरा किए जाए. सत्‍यापन में देरी होने पर स‍ंबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें :UP Board 10th की परीक्षा निरस्त, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षाएं

69 हजार सहायक अध्यापकों की हुई थी भर्ती

प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए योगी सरकार ने पिछले साल बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी. इनको प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में तैनाती दी गई है. दस्‍तावेजों के सत्‍यापन की वजह से शिक्षकों का वेतन निकलने में दिक्‍कत हो रही है. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से करीब 60 प्रतिशत नवनियुक्‍त शिक्षकों के दस्‍तावेजनों का सत्‍यपान कार्य पूरा कर उनको वेतन दिया जा रहा है. शेष शिक्षकों को वेतन दिए जाने की मांग शिक्षक संगठनों ने मुख्‍यमंत्री से की थी.

सत्यापन में न हो लापरवाही

इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्‍यमंत्री ने नवनियुक्‍त शिक्षकों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन जल्‍द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों का समय पर उनके वेतन का भुगतान किया जाए. उन्‍होंने उच्‍च अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह जिलेवार शिक्षकों के सत्‍यापन कार्य की समीक्षा करें. जिन जिलों में सत्‍यापन कार्य धीमा चल रहा है. वहां संबंधित अधिकारी को समय पर सत्‍यापन पूरा करने के निर्देश दें. इसके बाद भी लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्‍त कार्रवाई हो. मुख्‍यमंत्री ने कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाने के निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details