लखनऊ:राजधानी के सचिव नगर विकास के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाल रहे रविंद्र कुमार को अलीगढ़ का मंडल आयुक्त बनाया गया है. जबकि, अब तक निर्वाचन आयुक्त रहे अजय कुमार शुक्ला को उत्तर प्रदेश का सचिव नगर विकास बनाया गया है. उनको नगर विकास जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी और ऐसी ही बड़ी परियोजनाओं की जिम्मेदारी उन पर आ चुकी है. ऐसे में तीन महत्वपूर्ण पदों पर आईएएस अधिकारियों के तबादले को शासन के अगले कुछ दिनों में अहम बदलावों को संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की अफसरशाही, जो शांत पानी की तरह थी. उस पर अब बदलाव के कंकड़ फेक जाएंगे. इससे बड़ी हलचल होने की उम्मीद की जा रही है. आमतौर से उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन शांत रहता है. मगर पदों की गंभीरता को देखते हुए नियुक्ति विभाग छुट्टी के दिन तीन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है.