उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अधिकारी का कार्यकाल बढ़ा

सपा नेता आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ गया है. आंजनेय कुमार इस समय इस समय मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर हैं.

ias officer anjaneya kumar singh
ias officer anjaneya kumar singh

By

Published : Feb 19, 2023, 8:48 AM IST

लखनऊ: सपा नेता आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले आईएएस अधिकारी का उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग में अपना प्रस्ताव भेजा था, जिसको शनिवार शाम मंजूर कर लिया गया. इसके बाद ये तय हो गया है कि आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार फिलहाल उत्तर प्रदेश में रहेंगे. आंजनेय कुमार मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर हैं. इससे पहले रामपुर के जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने आजम खान के खिलाफ होने वाली कार्रवाइयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी वजह से वह सरकार के बहुत करीब हो चुके हैं.

सिक्किम कैडर के आईएएस आंजनेय कुमार सिंह की यूपी में एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति फिर बढ़ गई है. 2005 बैच के आईएएस आंजनेय सिंह फिलहाल मुरादाबाद कमिश्नर पद पर तैनात हैं. अब 15 फरवरी 2024 तक आईएएस आंजनेय कुमार सिंह यूपी प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में लंबा समय गुजार चुके हैं. यूपी में 8 वर्ष की प्रतिनियुक्ति उनकी हो चुकी है. इसके बाद एक बार फिर आंजनेय सिंह को एक वर्ष की प्रतिनियुक्ति मिली है.

आईएएस आंजनेय कुमार सिंह सपा सरकार में 15 फरवरी 2015 को यूपी प्रतिनियुक्ति पर आए थे. रामपुर में अंजनी कुमार सिंह के समय में आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ जमकर कार्रवाई हुई. आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी में जमीन हासिल करने के लिए जो गड़बड़ियां की थीं, उनका खुलासा इन्होंने किया. इसकी वजह से न केवल आजम खान, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी जेल की हवा खानी पड़ी. यहां तक कि पिता और पुत्र दोनों की विधायकी चली गई.

त्रिवेणी सिंह ने मांगा वीआरएस

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह ने वीआरएस मांगा है. त्रिवेणी सिंह का रिटायरमेंट 2025 में होना है. लेकिन, वे स्वास्थ्य कारणों से अब नौकरी नहीं करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें:UP MLC News : छह महीने से छह एमएलसी नहीं घोषित कर सकी भाजपा, अब संख्या हुई इतनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details