उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला IAS ने पति पर लगाया शारीरिक अक्षमता का आरोप, कहा- हनीमून के दौरान ही खुल गई थी पोल, FIR दर्ज - Gomtinagar Police Station

राजधानी में आईएएस दंपत्ति का झगड़ा (IAS couple quarrel ) बेडरूम से थाने तक पहुंच गया है. महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति रिटायर्ड आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी शारीरिक रूप से अक्षम है और वो इस बात को पिछले 32 साल से छुपा रहे थे व उल्टा उन पर शारीरिक अक्षमता का आरोप लगाते हुए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे.

Ias, gomti nagar,  Lucknow latest news  etv bharat up news  Lucknow crime news  महिला IAS ने पति पर लगाया आरोप  शारीरिक अक्षमता का आरोप  IAS couple quarrel  wife lodged FIR in lucknow  आईएएस दंपत्ति का झगड़ा  आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी  सैलरी एकाउंट में हेराफेरी का आरोप  वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी  रिटायर्ड आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी  गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज  Gomtinagar Police Station  IAS couple quarrel
Ias, gomti nagar, Lucknow latest news etv bharat up news Lucknow crime news महिला IAS ने पति पर लगाया आरोप शारीरिक अक्षमता का आरोप IAS couple quarrel wife lodged FIR in lucknow आईएएस दंपत्ति का झगड़ा आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी सैलरी एकाउंट में हेराफेरी का आरोप वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी रिटायर्ड आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी गोमतीनगर पुलिस ने केस दर्ज Gomtinagar Police Station IAS couple quarrel

By

Published : Feb 2, 2022, 6:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी में आईएएस दंपत्ति का झगड़ा (IAS couple quarrel ) बेडरूम से थाने तक पहुंच गया है. महिला आईएएस अधिकारी ने अपने पति के खिलाफ गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति रिटायर्ड आईएएस बाला प्रसाद अवस्थी शारीरिक रूप से अक्षम है और वो इस बात को पिछले 32 साल से छुपा रहे थे व उल्टा उन पर शारीरिक अक्षमता का आरोप लगाते हुए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे. गोमतीनगर पुलिस ने (Gomtinagar Police Station) केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, प्रदेश में अहम पद पर तैनात वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने बताया कि उनकी शादी 5 मई, 1990 में हुई थी. हनीमून के दौरान ही उनके पति शारीरिक तौर पर अक्षम होने की जानकारी हो गई थी. इसके बाद से पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि उनका पति दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने की धमकी देते थे. साथ ही मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे थे.

एफआईआर में महिला अधिकारी ने बताया कि एक दिन तो उनके पति ने हाथ तक तोड़ने की कोशिश की थी. यही नहीं उनके साथ आर्थिक शोषण भी किया है. पीड़ित महिला अधिकारी के मुताबिक उनके पति उनका आर्थिक तौर पर शोषण करते थे. महिला अधिकारी को उसकी सैलरी भी नहीं निकालने देते थे. उनकी पति से ज्यादा सैलरी होने के बाद भी 2004 तक अपने वेतन में से मात्र छह हजार रुपये ही घर खर्च के लिए पति से मिलते थे. ज्यादा पैसे मांगने पर पिटाई होती थी.

इसे भी पढ़ें - एम्बुलेंस में दो दिनों में चार बच्चों का जन्म, परिजनों ने चालक का आभार जताया

साल 2015 में पति ने सैलरी एकाउंट में हेराफेरी कर खुद का नाम जुड़वा लिया. जाली दस्तखत बनाकर कई लेन-देन भी किए थे. साथ ही फर्जी ईमेल आईडी बनाकर पांच लाख रुपये महिला के भाई से मांगे थे. वहीं, प्रॉपर्टी को भी गलत तरीके से अपने नाम करवा लिया. महिला अधिकारी ने अपने पति पर कोरोना की जांच छुपाने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति बाला प्रसाद कोरोना से पीड़ित थे. लेकिन उन्होंने बताया नहीं जिसके कारण वो और उनकी मां भी कोविड पोसिटिव हो गई थीं.

पुलिस के मुताबिक महिला आईएएस की तहरीर पर रिटायर आईएएस पति बाला प्रसाद अवस्थी के खिलाफ घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details