उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ईमेल के जरिए पति ने भेजा तलाक, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ में बीते डेढ़ साल पहले पति ने ईमेल पर पत्नी को तलाक भेजा और दूसरी शादी करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने पति और ससुराल के कई लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
पति ने मेल पर भेजा तलाक

By

Published : Aug 18, 2020, 5:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा है कि बीते डेढ़ साल पहले पति ने ईमेल के माध्यम से तलाक भेजा था. इस मेल के साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी दी थी. पत्नी ने इसका विरोध किया तो देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

इस सारी घटना की शिकायत पीड़िता ने अपने ससुराल के लोगों से की. उन्होंने उल्टा देवर का ही पक्ष लेते हुए पीड़िता को फटकार लगाई और कहा कि यह सब सहना ही पड़ेगा.

अरावली मार्ग पर स्थित इंदिरा नगर सी ब्लॉक की रहने वाली युवती की शादी 2011 में इंदिरा नगर मानस एनक्लेव के रहने वाले युवक पूर्ति सिंह से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले रुपये की मांग करते थे. विरोध करने पर युवती को प्रताड़ित करते थे. पति ने कई बार बुरी तरीके से पीटा, इस वजह से पीड़िता के कान का पर्दा फट गया था.

ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने बताया कि अक्सर मेरे देवर घर के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में घूमते रहते थे. इसका विरोध करने पर उन्होंने दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी और देवर का पक्ष लिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि गर्भावस्था में गर्भपात कराने की लिए दबाव बनाया जा रहा है. अपनी तहरीर में पीड़िता ने पति, ससुर, देवर, बुआ और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पति ने मेल पर पत्नी को तलाक भेजा और दूसरी शादी करने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में है.
-बृजेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details