लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा है कि बीते डेढ़ साल पहले पति ने ईमेल के माध्यम से तलाक भेजा था. इस मेल के साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी दी थी. पत्नी ने इसका विरोध किया तो देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
इस सारी घटना की शिकायत पीड़िता ने अपने ससुराल के लोगों से की. उन्होंने उल्टा देवर का ही पक्ष लेते हुए पीड़िता को फटकार लगाई और कहा कि यह सब सहना ही पड़ेगा.
अरावली मार्ग पर स्थित इंदिरा नगर सी ब्लॉक की रहने वाली युवती की शादी 2011 में इंदिरा नगर मानस एनक्लेव के रहने वाले युवक पूर्ति सिंह से हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले रुपये की मांग करते थे. विरोध करने पर युवती को प्रताड़ित करते थे. पति ने कई बार बुरी तरीके से पीटा, इस वजह से पीड़िता के कान का पर्दा फट गया था.