लखनऊ :लाइसेंसी हथियार रखने वालों के घर चोरों के निशाने पर हैं. बीते तीन वर्षों के दौरान राजधानी लखनऊ में अधिकतर चोरियां हथियार रखने वालों के घर में हुईं. चोर घर में घुसते ही सबसे पहले लाइसेंसी असलहा पर ही हाथ साफ कर रहे हैं. बाजारखाला निवासी एनुद्दीन अहमद के घर पर 10 सितम्बर को चोरों ने धावा बोला और उनके घर से ढाई लाख रुपये के अलावा लाइसेंसी रिवाल्वर व कारतूस चोरी कर ले गए. इसी के दूसरे दिन तालकटोरा इलाके में सचिवालय में तैनात विशेष सचिव के घर से चोरों ने उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली. इन चोरियों के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट असलहा चोरी करने वाले चोरों के तार बड़े गैंगों से जुड़े होने की आशंका में पड़ताल कर रही है.
असलहा चोरी को खास गैंग देता है अंजाम
राजधानी में बीते एक माह में चार लाइसेंसी असलहे चोरी होने की घटनाओं में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट गंभीर है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक ये असलहे किस लिए चोरी किए जा रहे हैं. यह चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा. यह जरूर है कि लाइसेंसी हथियार हर चोर चोरी नहीं करता है. आमतौर पर चोर घर में चोरी करते वक्त हथियार देख कर भी अनदेखा कर देता है, लेकिन यदि कोई गैंग या चोर घर में चोरी के दौरान असलहा चोरी कर रहा है तो साफ है कि वह असलहा चोरी करने के इरादे से ही घर पर घुसा होगा. ऐसे में लखनऊ में बीते कुछ दिनों में जो चोरियां हुई हैं उन घटनाओं की स्टडी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा गैंग इन चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.