उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू कनेक्शन से चल रहा था होटल, चेकिंग में पकड़ा गया घपला

लखनऊ में घरेलू कनेक्शन से चल रहे होटल को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

घरेलू कनेक्शन से चल रहा था होटल, चेकिंग में पकड़ा गया घपला
घरेलू कनेक्शन से चल रहा था होटल, चेकिंग में पकड़ा गया घपला

By

Published : May 7, 2022, 10:16 PM IST

लखनऊः बिजली विभाग को चपत लगाने में शहर के उपभोक्ता भी पीछे नहीं हैं. बिजली चोरी कर बिजली विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं और अपनी बचत कर रहे हैं. शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल में जब बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापा मारा तो वह देखकर दंग रह गए कि एक घरेलू कनेक्शन पर ही होटल संचालित किया जा रहा था. अधिकारियों ने होटल में साढ़े सात किलोवाट के लोड पर 14 किलोवाट के इस्तेमाल होने पर होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है.


गोमती नगर के अधिशासी अभियंता अनूप ने बताया कि ग्रैंड रेजिडेंसी होटल में घरेलू बिजली का इस्तेमाल होने की शिकायत मिली थी. प्लानिंग के तहत बिजली विभाग की टीम ने होटल पर छापा मारा. विश्वास खंड के एक आवासीय परिसर में यह होटल संचालित हो रहा था. बिजली का कनेक्शन आवासीय था और उपयोग वाणिज्यिक किया जा रहा था. टीम ने पाया कि उपभोक्ता पंकज मिश्रा के मकान में ही एक होटल चल रहा था. 7.50 किलोवाट के बिजली कनेक्शन पर 14 किलो वाट का लोड पकड़ा गया. होटल में कई एयर कंडीशन चलते हुए पाए गए.

उपखंड अधिकारी हेमंत और अवर अभियंता पीएस तिवारी ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि होटल में कुल 10 कमरे हैं. अभियंताओं ने लोड ज्यादा पाए जाने पर कनेक्शन काट दिया है और घरेलू के बजाय वाणिज्यिक कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता से कहा है. अधिशासी अभियंता अनूप के मुताबिक उपभोक्ता काफी समय से घरेलू कनेक्शन पर वाणिज्यिक इस्तेमाल कर रहा था. ऐसे में करीब 80,000 का समन शुल्क और तीन लाख के करीब असेसमेंट बनेगा.

इसके अलावा शहर के एक अन्य प्रतिष्ठान में भी बिजली चोरी पकडे जाने की बात सामने आई. महानगर में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी गई. बताया जा रहा है कि 10 किलोवाट की बिजली चोरी इस प्रतिष्ठान में हो रही थी.बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की. तीन फ्लोर की बिल्डिंग में डायरेक्ट कटिया लगाकर बिजली चोरी हो रही थी. जानकारी के मुताबिक कई लाख का समन शुल्क बिजली विभाग की तरफ से लगाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details