लखनऊ : राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. ठंड को देखते हुए लखनऊ, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने का डीएम ने आदेश जारी किया है. इसके अलावा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों की समय अवधि सुबह 10 से 3 बजे तक की गई है. साथ ही डीएम ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता नहीं रहेगी. बता दें कि यह तीसरी बार है जब स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रविवार को आदेश जारी करते हुए पहले से निर्धारित 13 जनवरी तक की छुट्टियों को बढ़ाते हुए 16 जनवरी तक कर दिया है. शिक्षकों और कर्मचारियों के संबंध में स्कूल प्रबंधन से अपने स्तर पर फैसला करने के लिए जिलाधिकारी ने कहा है. इसके साथ ही स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने की छूट दी गई है. इसके अलावा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दिन में 3 बजे तक चलेंगी. इससे पहले डीएम ने छात्रों के लिए यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म कर दी थी. वहीं सुल्तानपुर में भी भीषण ठंड को देखते हुए स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि राजधानी में इससे पहले 13 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं थीं. यह तीसरी बार है जब अवकाश की तिथि आगे बढ़ाई गई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.
लखनऊ में शीतलहर के चलते बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब 16 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल - लखनऊ स्कूल 16 जनवरी छुट्टी
शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए राजधानी में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. अब 16 जनवरी तक कक्षा एक से 8 वीं तक अवकाश रहेगा.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 7:53 PM IST