उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार विरोधी नारे लगाते हुए फाड़ी जेपी नड्डा की होर्डिंग

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपा नड्डा के लखनऊ दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं की ओर से लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग लगाई गई हैं. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने एक होर्डिंग को फाड़ दिया. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होर्डिंग को हटा दिया है. होर्डिंग फाड़ने वालों की तलाश की जा रही है.

फाड़ी जेपी नड्डा की होर्डिंग
फाड़ी जेपी नड्डा की होर्डिंग

By

Published : Jan 21, 2021, 11:59 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आज राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत के लिए पूरे लखनऊ को भगवा मय कर दिया है. सरोजनीनगर क्षेत्र के पुरानी चुंगी चौराहे के पास उनके स्वागत में लगाई गई होर्डिंग को कुछ लोगों ने फाड़ दिया. होर्डिंग फाड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फटी हुई होर्डिंग को वहां से हटा दिया गया. पुलिस, होर्डिंग फाड़ने वाले लोगों की तलाश कर रही है.

बता दें कि सरोजनीनगर के पुरानी चुंगी चौराहे पर जेपी नड्डा के स्वागत में होर्डिंग लगाई गई थी. सूत्रों के अनुसार चार-पांच युवक सरकार को किसान विरोधी बता कर नारे लगा रहे थे और उन्ही लोगों ने पोस्टर फाड़ दिए. जेपी नड्डा के पोस्टर फाड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में फटी हुई होर्डिंग को वहां से हटवा दिया. पुलिस होर्डिंग फाड़ने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है. जेपी नड्डा के आने के पहले ही होर्डिंग फाड़े जाने के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गई है. जेपी नड्डा के दौरे का कुछ लोग विरोध भी कर सकते हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस व सुरक्षा अधिकारी विरोध प्रदर्शन करने वालों से कैसे निपटेंगे.

इस बारे में सरोजनीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों की ओर से होर्डिंग फाड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. तब तक होर्डिंग फाड़ने वाले वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस होर्डिंग फाड़ने वालों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details