उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तेज रफ्तार कार नहर में पलटी

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार कार नहर में पलट गई. इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नहर में पलटीतेज रफ्तार अनियंत्रित कार नहर में पलटी
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नहर में पलटी

By

Published : May 17, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात कानपुर की तरफ से अमौसी एयरपोर्ट की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात कानपुर की तरफ से अमौसी एयरपोर्ट की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमौसी निवासी दुर्गेश प्रताप सिंह अपनी कार संख्या यूपी 32FX 7322से देर रात कानपुर रोड की तरफ से लखनऊ आ रहे थे. इसी दौरान सरोजनी नगर थाना क्षेत्र हनुमान पुरी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौरी चौकी इंचार्ज आजाद कुमार यादव वह हमराही राहुल सिंह ने आनन-फानन नहर में जाकर सभी को कार के अंदर से बाहर निकाला. कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

घटना में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. सरोजनी नगर थाना अंतर्गत चौकी गौरी के चौकी इंचार्ज आजाद कुमार यादव ने बताया की फोन पर सूचना मिली की एक तेज रफ्तार कार हनुमान पुरी के पास नहर में जा गिरी है, जिसमें कई लोग सवार हैं. आनन-फानन में चौकी इंचार्ज आजाद कुमार यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने हमराहियों के साथ मिलकर नहर के अंदर से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. चोटिल हुए सभी लोगों को तुरंत उपचार के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details